मनोहरपुर सर्किल में पल्स पोलियो-2021 का हुआ सुभारंभ.———17124 पल्स पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य.



मनोहरपुर-मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंतर्गत मनोहरपुर,आनंदपुर समेत सारंडा में पल्स पोलीयो कार्यक्रम 2021 का रविवार को सुभारंभ किया गया.जिसमें प्रथम दिवस 0 से 5 वर्ष के बच्चों को ‘दो बूँद ज़िंदगी की,9800 बच्चों को पोलियो दवा की खुराक पिलाई गई.वहीं मनोहरपुर सीएचसी केंद्र के पल्स पोलियो बूथ केंद्र का उद्घाटन कर कार्यक्रम का सुभारंभ प्रभारी डा.उतप्ल मुर्मू ने किया.इसके साथ ही मनोहरपुर के  जिला परिषद सदस्य रंजित यादव ने मनोहरपुर (बी)आँगनबाड़ी बूथ केंद्र में छोटे बच्चों को दो बूँद पल्स पोलीयो दवा की खुराक पिलाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया.इस मौक्के पर उपस्तिथ सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.उत्पल मुर्मू ने बताया की मनोहरपुर सर्किल में तीन दिवसीय  0 से 5 वर्ष के कुल 17124 पल्स पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है,वहीं प्रथम दीन मनोहरपुर सर्किल अंतर्गत 9800 बच्चों को पोलीयो की दवा पिलाई गई.साथ ही शेष जो बच्चे छूट गये है,उन्हें सोमवार व मंगलवार को डोर टू डोर जाकर दवा पिलाई जाएगी.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पोलियो टीम में सीएचसी के तमाम चिकित्सक,एएनएम,एमपीडब्लू,आँगनबाड़ी सहीया,सहायिका एवं अनुबंध  स्वास्थ्यकर्मियों का सराहनीय योगदान लिया गया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.