मनोहरपुर,उर्किया में कुँए से मिला यूवक का शव.पुलिस कारवाई में जुटी.
मनोहरपुर:मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उर्किया बाँध टोला के कुँए से पुलिस ने एक यूवक का शव बरामद किया है.यूवक की शिनाख़्त उर्किया उराँव टोला के 35वर्षीय बिचा खलखो के रूप
में की गई है.पुलिस शव को क़ब्ज़े में लेकर अग्रेतर कारवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.फिलहाल पुलिस को घटना का स्पष्ट कारण का पत्ता नहीं चल पाया है.परिजनो के मुताबिक़ यूवक के घर नहीं आने पर अपने स्तर से ढूँढा गया.स्थानीय लोगों के सूचना पर यूवक बिचा का शव शनिवार आज सुबह बाँध टोला के समीप कुँए पर उसका शव पाया गया.