सीएस श्री गुप्ता ने मनोहरपुर सीएचसी का किया निरीक्षण.

मनोहरपुर:प.सिहभूम जिला के सिविल सर्जन डा.ओ.पी गुप्ता रविवार को मनोहरपुर,सोनुआ एवं गोयलकेरा सीएचसी का दौरा किया.इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार के महत्वकांक्षि योजना कोवीड 19 भेक्सिनेशन एवं पल्स पोलियो 2021 कार्यक्रम का जायज़ा लिया.साथ ही सीएचसी प्रभारियो को सुनियोजित एवं सुचारू रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया.इस दौरान सीएस डा.श्री गुप्ता ने मनोहरपुर सीएचसी केंद्र के शल्य कक्ष ,प्रसवगृह,कोल्डचेन रूम इत्यादि का निरीक्षण किया.मौक्के पर ब्रेकिंग न्यूज़ के प्रतिनिधि के द्वारा किए गये सवाल,के बावत सीएस श्री गुप्ता ने कहा की मनोहरपुर सीएचसी में एक स्त्री विशेषज्ञ चिकित्सक की आवश्यकता है एवं प्रसव गृह का विस्तार अत्यंत ज़रूरी है.इस पर उन्होंने अपने स्तर से उच्च अधिकारियों से पत्राचार करने का आस्वाशन दिया.इस मौक्के पर ज़िला निरीक्षण टीम में आए जिला कार्यक्रम समन्वयक डोमनचंद,यूएसएआइडी चिन्मय जी,सीएचसी प्रभारी डा.उतप्ल मुर्मू,स्वपणजीत मोहंती,यशवंत कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.