मनोहरपुर,थाना में परामर्शसमिति की बैठक का आयोजन.

सामाज में फैली कुरीतियों को रोकने के लिए लोगों को करें जागरुक-एसडीपीओ,श्री त्रिपाठी.
========•=••••======
मनोहरपुर:मनोहरपुर थाना में रविवार को परामर्श समिति बैठक का आयोजन किया गया.जिसमें मुखिया,जीपसदस्य,पंचायत समिति सदस्य समेत मानकी, मुंडा,डकुवा,एवं ग्रामीनो ने हिस्सा लिया.बैठक को संबोधीत करते हुए एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी ने समाज में फैल रही सामाजिक कुरीतियाँ,अंधविश्वास जैसे ड़ायन विशाही,मानव तस्करी रोकने एवं नशामुक्त समाज का निर्माण करने पर बल दिया.साथ ही एसडीपीओ श्री त्रिपाठी ने समाजहीत में सभी की भागीदारी सुनीश्चित करने एवं अपने अपने पंचायत स्तर पर ग्रामीण लोगों के विच जागरुकता अभियान चलाने की अपील किया.इस बैठक के मुख्य रूप से एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी,पुलिस निरीक्षक फागू होरो,थाना प्रभारी राहुल कुमार,जीपसदस्य रंजित यादव,संतोष महतो,मुखिया बहनु तिर्की,शंभुधर नायक,ललिता चिक बड़ायक,संगीता शीमा बहंदा,आनिमा एक्का,सुल्ताना बेगम,छोटू खलखो,प्रदीप मिश्रा,असोक बहंदा,मुंडा असोक महतो,दिलीप कुमार,शरतचंद्र महतो,सुधीर महतो एवं अन्य प्रबुद्ध लोग उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.