कोवीड19,टीकाकरण को लेकर ब्लाक लेबल टास्क फ़ोर्स की बीडीओ श्री पांडे ने की बैठक.


मनोहरपुर:कोवीड,19 टीकाकरण को लेकर आज मनोहरपुर सीएचसी केंद्र में बीडीओ जितेंद्र कु.पांडे की अध्यक्षता में ब्लाक लेबल टास्क फ़ोर्स की बैठक हुई.जिसमें कोवीड भेक्सीनेशन महत्वकांक्षि योजना के बारे जानकारी दी गई.बैठक को संबोधीत करते हुए सीएचसी प्रभारी डा.उत्पल मुर्मू ने कहा की फ़ीलहाल प्रथम चरण में एक हज़ार सात सौ अठाईस(1.728) लाभूको को कोवीड 19,का टीकाकरण किया गया है.जिसमें प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्ता समेत फ़्रंटलायन कर्मीयों का टीकाकरण किया गया.श्री मुर्मू ने बताया की आगामी दिनांक 1,मार्च से द्वितीय चरण का टीकाकरण शुरू किया जाएगा.जिसमें पहले चरण में जिसने भी टीका लिया है,उन्हें पुनःटीका दिया जाएगा.जिसकी सभी तैयारी पुरी कर ली गई है.इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख गुरवारी देवगम,यूनिसेफ़ के प्रतिनिधि समेत सीएचसी के अधिकारीगण उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.