मनोहरपुर-प्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षेण के तहत हुईं जनसुनवाई.

मनोहरपुर :मनरेगा बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत आम बागवानी का सोशल ऑडिट का बुधवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 15 पंचायत में बागवानी का जनसुनवाई कर समस्या का समाधान किया गया। सामाजिक अंकेक्षण टीम के बीआरपी मोतीलाल लोहरा  ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21में बिरसा मुंडा आम बागवानी की मनरेगा योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण की पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कोवीड के कारण स्थगित किया गया था।जिसको लेकर आज प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई रखा गया। सामाजिक अंकेक्षण टीम ने 15 पंचायत के विभिन्न मामले प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में रखी गई।जूरी सदस्य के रूप में जिला परिषद रंजीत यादव,ग्राम प्रधान मनोज कुमार नायक,सुनील महतो के सहयोग से कई मामलों का निष्पादन किया तथा लोगों को भुगतान के बावजूद बागवानी का काम पूरा नहीं करने पर जल्द पूरा करने की हिदायत दी गई.वहीं स्वस्थ एवं गुणवत्ता पूर्ण पौधा उपलब्ध नहीं कराने पर पौधे के मर जाने के कारण वेंडर को जून महीने से पहले नए पौधे उपलब्ध करा कर बागवानी पूर्ण कराने की हिदायत दी गई। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार पांडेय, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विशाल गुप्ता सहित पंचायत के मुखिया,पंचायत सचिव रोजगार सेवक, रोजगार सेवक एंव बागवानी मित्र मौजूद थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.