मनोहरपुर के बीडीओ ने की बागवानी मित्रों के संग बैठक.

मनोहरपुर: मनोहरपुर प्रखंड सभागार में शनिवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी योजना को लेकर एक बैठक बीडीओ जितेंद्र कु पांडे की अध्यक्षता में हुई.जिसमें बागवानी मित्त्रो को आधुनिक तकनीक से आम बाग़वानी करने संबंधीत जानकारी दी गई.साथ ही उन्हें आम बाग़वानी को बेहतर ढंग से करने एवं सरकारी योजना के लाभ के बारे बताया गया.इस मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम छोटूमोहन मुर्मू, बीपीओ विशाल गुप्ता, जेई दीपक विश्वकर्मा,मंगल संवैया,बागवानी मित्र जानकी महतो,सुनिता भुमिज, बीणा महतो,अनिता किम्बो,रोजगार सेवक दिनेश महतो,अरविंद प्रधान,समेत प्रखंड के रोजगार सेवक व बागवानी मित्र मौजूद थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार