ज़रायक़ेला पुलिस ने पुलवामा के वीर शहीदों को दी श्र्धांजली.
मनोहरपुर:ज़रायक़ेला थाना में रविवार को पुलवामा के आतंकी हमले में भारत मॉ के सपूत वीर शहीदों को श्र्धांजली दी गई.इस मौक्के पर थाना प्रभारी ए.के.भारद्वाज,अधिकारी समेत पुलिस के जवानो ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्र्धांजलीं दी गई.इस मौक्के पर थाना प्रभारी श्री भारद्वाज ने वीर शहीदों को नमन करते हुए पुलिस के जवानो को देश की अखंडता व सुरक्षा के लिए मर मिटने का संकल्प दोहराया.साथ ही सभीने देश की रक्षा के लिए संकल्प लिए .इस मौक्के पर एसआई रविंद्र पांडे,एएसआई रामप्रवेश यादव,एएसआई अशोक कुमार,ज़मीं अहमद खान,राजकुमार प्रसाद समेत पुलिस के जवान उपस्तिथ थे.