मनोहरपुर कोयना रेंज में बैरक भवन का घोर अभाव.ग्रामीनो ने वनोपोज से संबधीत प्रशिक्षण देने की विभाग से लगाई गुहार.

मनोहरपुर:मनोहरपुर कोयना रेंज में बैरक भवन का घोर अभाव है.बैरक भवन नहीं होने के चलते सारंडा वनग्राम वसियों को किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण एवं कल्याणकारी योजनाओं की आवश्यक बैठक भी नहीं हो पाती है.जबकी जरायकेला समठा रेंज में एक नहीं तीन की संख्या में बैरक भवन है.वहीं मनोहरपुर(सारंडा)के कोयना रेंज में एक भी बैरक भवन का ना होना विभाग के लिए हास्य हस्पद है.सारंडा कोयना रेंज के ग्रामीनो का कहना है,की ज़रायक़ेला समठा रेंज की तर्ज़ पर कुटीर उद्योग एवं रोज़गार को बड़ावा देने के लिए वनोपोज पदार्थों से संबंधीत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाय.ताकी रोज़गार के अभाव में वनो की अंधाधुँध पेड़ों की कटाई में रोक लग सकें.चूँकि क्षेत्र में रोज़गार के अवसर नहीं होने से स्थानीय लोग जलावन लकड़ी बिक्री कर अपना जीवन यापन करते है.जिससे पेड़ काटने को मजबूर है.वहीं स्थानीय लोगों में वनपर्यावरण को लेकर जागरुकता का घोर अभाव है.वहीं बैरक भवन के बन जाने से विभाग द्वारा वनग्रामवासियों  को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण एवं जनकल्याणकारी कार्यकर्मों को लेकर बैठक इत्यादि का आयोजन किया जाना चाहिए.ताकी स्थानीय लोग वनपर्यावरण एवं वनसुरक्षा में अहम् भूमिका निभा सकें.
——————————
मनोहरपुर(सारंडा)कोयना रेंज में एक बैरक भवन अतीआवश्यक है.अगले वित्तीय वर्ष में उक्त भवन का निर्माण कराया जायेगा.
चंद्रबली प्र.सिन्हा
ज़िला(सारंडा,वनप्रक्षेत्र)पदाधिकारी,चायबासा.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.