शिक्षित बेरोजगार युवा सघं द्वारा शुल्क को लेकर हेमंत सोरेन का आभार जताया.


मनोहरपुर:झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं से दसवीं तक सैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का शुल्क घटा दिया है। उक्त निर्णय बेरोजगारी अभ्यर्थियों को हित में ध्यान रखते हुए किया है।
इस घोषणा से शिक्षित बेरोजगार युवा सघं में खुशी व्याप्त है।इससे पहले जेपीएससी ने विज्ञापन जारी करते समय अनारक्षित आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 600 रूपये निर्धारित किए थे। जबकि अनुसूचित जनजाति आदिम जनजाति अनुसूचित जाति के लिए 150 रूपये किया गया था। अब सामान्य वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से 100₹परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। जबकि अनुसूचित जनजाति आदिम जनजाति सहित अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को 50₹का परीक्षा शुल्क देने होंगे। जिसमें सभी वर्ग के बेरोजगार युवको के लिए बहुत ही सराहनीय क़दम है।

वहीं शिक्षित बेरोज़गार युवक संघ मनोहरपुर आनंदपुर इकाई ने जेपीएससी द्वारा जारी विज्ञापन में शुल्क निर्धारण को लेकर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री जी को बहुत बहुत बधाई एव आभार व्यक्त किया है।इस मौक्के पर शिक्षित बेरोजगार युवा सघं मनोहरपुर आनन्दपुर के गोवर्धन ठाकुर,गोवर्धन महतो,प्रमोद केरकेट्टा,छोटेलाला उरॉव,राजधान महतो,सुशांत कुमार नायक,गोविन्द गोप,अनवर सुरेन,जोसेफ लुगुन,बधना तिर्की,तिला तिर्की,मनोज महतो,हेमन्त सडिल,देवानन्द महतो,लक्ष्मण बड़ायक आदी उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.