सेल के ठेका कंपनी लंबे अर्से से कर रही थी ओवर लोड ट्रांसपोर्टिंग,स्थानीय प्रशासन ने किया पर्दाफास.

मनोहरपुर:मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया(सेल)अधिकृत ठेका कंपनी के द्वारा श्रमिकों के शोषण,छटनी हों याओवर लोडिंग का मामला हों इसके विरुद्ध में स्थानीय लोग भी अब गोलबंद होने लगे है.चूँकि ठेका कंपनी के द्वारा लंबे अर्से से चिरिया खदान से हो रही आयरन ओर की ओवर लोडिंग.जिसका पर्दाफास हेमंत सरकार के समय हुआ.इतनी बड़ी कारवाई करते हुए स्थानीय प्रशासन ने एक बड़ासराहनीय क़दम उठाया है.जो क़ाबिले तारिफ़ है.ठेका कंपनी जहाँ स्थानीय ठेका श्रमिकों का शोषण तो कर रही है.वहीं ट्रांसपोर्टरो को भी गुमराह कर फ़र्ज़ी चालान से लौह अयस्क की ढुलाई करा रही थी.उक्त ठेका कंपनी पर पूर्व में भी कई आरोप लगते रहे है,लेकिन अपने रसूख़ व धन बल के दम पर अपने ऊपर लगे श्रमिकों का हो या खनन से संबंधीत सरकारी नियमों को ताक पर रखकर लगे  सभी आरोपो की धज्जियाँ उड़ा रही थी.इस साज़िश में ठेका कंपनी के अलावा सेल प्रबंधन की भी मिलीभगत है.आज तक सभी जानकारिया सेल के संज्ञान में होने के बावजूद मौन समर्थण दे रही थी.वहीं ठेका कंपनी खदानों का दोहन व सरकारी राजस्व की घोर लूट में सरकार को वर्षों से चूना लगा रही थी.वहीं स्थानीय प्रशासन के द्वारा जप्त ओवर लोड वाहनो को डीएमओ व डीटीओ को सुपूर्द करने के  दो दिन बाद भी कारवाई नहीं होने से स्थानीय स्तर पर लोग मामला रफ़ा दफ़ा का क़यास लग रहे है.

चिरिया-रोज़गार को लेकर अनशनकारियों का छठवाँ दीन:

स्थानिय आदर्श श्रमिक संघ चिरिया,रोज़गार के मांग को लेकर चिरिया में सेल व ठेका प्रबंधन के विरुद्ध अनिश्चित क़ालीन अनशन पर बैठे हुए हैं.जिसका आज छठवाँ दीन है.अनशन के दौरान कल और आज भी दो अनशनकारी अस्वस्थ हो गये.जिन्हें सेल अस्पताल चिरिया में भर्ती कराया गया है.जहाँ इलाजरत है.आज अनशन कारियों से सेल के जीएम एन.के.दत्ता एवं मनोहरपुर एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी ने त्रिपक्षीय वार्ता कर मुलाक़ात किये.लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है.इस मौक्के पर सेल मायंस के अधिकारी रवि रंजन,विजय पाठक,पुलिस निरीक्षक फागू होरो समेत अंनशन आंदोलनकारी के प्रतिनिधि उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.