चिरिया-बेरोजगार संघ का पाचवें दिन भी आमरण अनशन जारी, एक की तबीयत बिगड़ी सेल अस्पताल में भर्ती           

मनोहरपुर:आदर्श श्रमिक स्वावलंबी सहकारी समिति के बैनर तले स्थानीय युवक विगत 14 फरवरी से चिरिया सेल कार्यालय के समीप रोजगार की मांग को लेकर  आमरण अनशन में बैठे हुए हैं.वहीं पांचवें दिन में आमरण अनशन में बैठे मानुएल नाग का तवियत बिगड़ गई है.सेल के एंबुलेंस के द्वारा मानुएल नाग को चिरिया सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहीं अनशन पर बैठे समिति के अनशनकारियों  का कहना है,की हमारी मांगे जायज है.पिछल चार वर्षों से आमरण अनशन करने वाले समिति के सदस्यों को सेल गुमराह कर रही है.जबतक सेल प्रबंधन के द्वारा रोजगार के लिए लिखित नहीं देती है, तबतक समिति का आमरण अनशन जारी रहेगा.अनशनकारियों का कहना है चिरिया सेल के अंतगर्त है, ना ही किसी ठीकेदार के अंतगर्त है.ठीकेदार द्वारा हमें लिखित आश्वासन नहीं चाहिए.हमारी मांगे सिर्फ़ सेल प्रबंधन से है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.