आजीविका महीला संघ का स्थापना समारोह सह प्रशिक्षण का बीडीओ श्री पांडे ने किया उद्घाटन.

मनोहरपुर:मनोहरपुर प्रखंड में(जेएसएलपीएस)अंतर्गत नंदपुर आजीविका महीला संयुक्त संगठन का स्थापंना समारोह सह सामुदायिक संचालित प्रशिक्षण का उद्घाटन बीडीओ जितेंद्र कु.पांडे एवं प्रमुख गुरूवारी देवगम के द्वारा किया गया.कार्यक्रम में उपस्तिथ नंदपुर कलस्टर के प्रतिनिधि सदस्य समेत जेएसएलपीएस के पदभिकारी समेत बीपीएम छोटू मुर्मू मौजूद थे.वहीं कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालनकर्ता सीएलएफ अध्यक्ष सचिव,कोषाध्यक्ष पुष्पा केरकेट्टा,शशिभूषण महतो,पौलूष टोपनो,राजीव महतो,लक्ष्मण तांती भोद्रो महतो समेत अन्य सदस्यो का सराहनीय योगदान रहा.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.