मनोहरपुर-जेएमएम प्रखंड कमेटि की बैठक.क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजनाओ में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं पंचायत चुनाव के लिए तैयार रहे कार्यकर्त्ता-जोबा माँझी.


मनोहरपुर:झामुमो प्रखंड कमिटी की बैठक आज मनोहरपुर वनविश्रामागार में जेएमएम अध्यक्ष रंजित यादव की अध्यक्षता में हुई.बैठक में सूबे के कबिना मंत्री सह विधायक जोबा माँझी उपस्तिथ थी.जिसमें पार्टी संगठन समेत मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न समस्या एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे चर्चा की गई.बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री सह विधायक जोबा माँझी ने कहा की पार्टी कार्यकर्ता संगठनहीत में कार्य करें.इसपर विस्तार पूर्वक उन्होंने चर्चा करते हुए 20,सुत्री समिति के क्रियान्वयन,वनग्राम में वास करने वाले लोगों के संबंध में,डीएमएफटी एवं जिला फ़ंड के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने.पंचायत स्तर पर पेयजल समस्याओं का समाधान के बारे विशेष रूप से चर्चा की गई.वहीं पार्टी कार्यकर्ताओ से पंचायत चुनाव के लिए तैयार रहने का निदेश दिया.साथ ही विधायक निधि से स्थानीय कार्यकर्ताओ की भागीदारी सुनिश्चित करने के अलावा विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई.बैठक में जेएमएम नेता बंधना उराँव,अजय सिंह,पंकज महतो,संजीव गंतायत,अजहर अली,मानूएल बेक,मनोहर झा,दीपक प्रधान,बिनोद सिंह,समेत सैंकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्त्ता उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.