मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया(सेल)प्रबंधन व ठेका कंपनी की मिलीभगत से चिरिया खदान का दोहन व मज़दूरों का किया जा रहा है,शोषण.
मनोहरपुर:मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया(सेल)प्रबंधन और सेल अधिकृत ठेका कंपनी (एनएसपीएल) दोनो की मिली भगत से खदान मज़दूरों के साथ घोर शोषण किया जा रहा है.साथ ही वनपर्यावरण को ताक पर रखकर दीन के अलावा रात में भी खदान स्तिथ क़्रसर प्लांट में लौह अयस्क की क़्रसींग़ एवं ढुलाई का काम बेखौप किया जा रहा है.साथ ही खदानों में अवैध रूप से रात में भी क़्रसर प्लांट में काम के चलते ऐसा प्रतीत होता है की पाँच साल में किए जाने वाले काम को दो साल में ही निपटा देना है.वहीं एक साज़िश के तहत खदान मज़दूरो को खदान में काम पर लगाने के बजाय मज़दूरों को हाज़िरी के हिसाब से अन्य कामों में लगाया जाता है.मज़दूरों का आवाज़ बुलंद करने वाले मज़दूर संगठन भी मौन है.जिससे मज़दूरो में ह्ताशा का माहौल है.उल्लेखनीय है,की चिरिया खदान के ठेकेदार के अधिनस्त पूर्व में 600 मज़दूर कार्यरत थे,लेकिन प्रबंधन और ठेका कंपनी ने मिलकर 109 मज़दूरों को एक योजनाबद्ध तरीक़े से काम से निकाल दिया है.हटाए गये मज़दूरों के स्थान पर स्थानीय बेरोज़गार युवकों की बहाली के लिए पूर्व में स्थानीय संगठनो ने भी आमरण अनशन भी किया था.परंतु प्रबंधन के द्वारा सिर्फ़ आस्वाशन ही मिला इस पर अब तक कारवाई नहीं हुई.वहीं आजसू नेता राजु शांडिल सह प्रभारी अखिल भारतीय कोल्हान श्रमिक संघ ने सेल अधिकृत ठेका प्रबंधन के द्वारा एग्रीमेंट के शर्तों को ताक पर रखकर मनमानी रूप से चिरिया खदान का दोहन व मज़दूरों के शोषण को लेकर आंदोलन करने की बात कही है.उन्होंने कहा है,की मज़दूरों का दिए जाने वाले बुनियादी सुविधा,बोनस,ग्रेच्यूटी,एडब्ल्यूए राशी एवं छटनी के विरुद्ध में शीघ्र ही उनके श्रमिक संघ आंदोलन करेगी.इस मुद्दे को लेकर आगामी दिनांक 17 फ़रवरी को सारंडा के धोबिल गाँव में मज़दूरों के संग बैठक करने का निर्णय लिया गया है.यह जानकारी कोल्हान श्रमिक संध के प्रभारी राजु शांडिल ने दी.
चिरिया मायंस में रात में भी क़्रसर प्लांट चलाने के मद्देनज़र प.सिंहभूम जिला(सारंडा वनप्रक्षेत्र)पदाधिकारी ने बताया की,शीघ्र ही उक्त खदान का निरीक्षण कर अग्रेतर कारवाई की जायेगी.
चंद्रबली प्र.सिन्हा
जिला(सारंडा,वनप्रक्षेत्र)पदाधिकारी,चायबासा.