जंगली हाथियों ने डोमलाई रेलक्रोसिंग के दोनो बूमो को किया क्षतिग्रस्त्.

मनोहरपुर:चक्रधरपुर रेल मंडल,हाउड़ा मुंबई मुख्य रेलमार्ग अवस्तिथ मनोहरपुर,ज़रायक़ेला के समीप आज सुबह क़रीब 5:30 बजे जंगली हाथियों ने डोमलाई रेलक्रोसिंग के दोनो बूमो को क्षतिग्रस्त कर दिया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ पाँच जंगली हाथियों का झुंड जिसमें हाथी के दो बच्चें भी शामिल है.वहीं डोमलाई रेल क्रोसिंग से होकर सभी हाथियों का झुंड वहाँ से गुज़र रहा था.तभी पश्चिम की ओर स्तिथ बूम में एक हाथी का बच्चा वहाँ फँस गया.बूम में फँसे हाथी के बच्चे की गर्जना सुनकर हाथियों ने उक्त बूम को तोड़ डाला और फँसे बच्चें को वहाँ से निकाला.इस दौरान हाथियों ने पूर्व दिशा की ओर स्तिथ बूम को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.