गुड्स ट्रेन के चपेट में आने से एक ब्यक्ति की मौत.

मनोहरपुर:चक्रधरपुर रेल मंडल हावड़ा,मुंबई मुख्य रेल मार्ग मनोहरपुर,ज़रायक़ेलाअवस्तिथ रायकापाट,डोमलाई सिमान क्षेत्र रेल पोल संख्या 380/30-380/31 के समीप डाउन गुड्स ट्रेन के चपेट में आने से एक ब्यक्ति की मौत हो गई.पुलिस के मुताबिक़ मृतक का उम्र लगभग 50,वर्ष नाम चून्नु केरकेट्टा ज़रायक़ेला थाना क्षेत्र अंतर्गत लायलोहर गाँव के उराँव टोला का रहने वाला है.मौक्के पर ज़रायक़ेला पुलिस अग्रेतर कारवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव को उसके परिजनो को सौंप दिया है.आज परिजनो के द्वारा मृतक ब्यक्ति चून्नु केरकेट्टा का परंपरानुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.