मनोहरपुर-प्रतिबंधित गूटखा बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलीस ने की कारवाई.
मनोहरपुर:मनोहरपुर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित गूटखा की बिक्री पर रोक लगाने के लिए मनोहरपुर पुलीस के द्वारा विती देर शाम कारवाई किया गया.इस दौरान विभिन्न दुकानो में प्रतिबंधित गूटखा पान मशाला की बिक्री को लेकर जाँच किया गया.साथ ही गूटखा बेचने वाले दुकानदारो को हिदायत देते हुए कड़ा एतराज़ जताया.वहीं भविष्य में गूटखा बेचने के दौरान पकड़े जाने पर उन दुकानदारो पर क़ानून सम्मत कारवाई करने की बात कही.