ग्रामसभा में धोबिल के नए मुंडा के रूप में सर्वसम्मति से सुकराम चम्पिया मुंडा घोषित.


मनोहरपुर:सारण्डा पीड़ के मानकी लगुड़ा देवगम की अध्यक्षता में सारंडा पीड़ के 10 मौजा के मुंडा,मानकी,डाकुवा एवं चिड़िया ग्रामसभा परिसद सदस्यों की उपस्थिति में सारंडा,धोबिल गांव में विशेष ग्रामसभा आयोजित किया गया।विशेष ग्रामसभा में नवनियुक्त धोबिल मुंडा के रूप में सुकराम चंपिया को  सर्वसम्मती से चयन किया गया।साथ ही नव निर्वाचित मुंडा के रूप में सुकराम को ग्रामसभा द्वारा शपथ दिलाया गया। वहीं ग्रामसभा में नवनिर्वाचित मुंडा श्री चम्पिया को निष्ठा पूर्वक मुंड़ा का कर्तव्य का निर्वहन करने,गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी अथवा अन्य महत्वकांझी योजनाओ का लाभ दिलाने एवं ग्रामसभा का नियमित बैठक कर जन समस्या समाधान करने का प्रयास करने को कहा.
मानकी लगुड़ा देवगम ने अपने सम्बोधन में कहा कि पांचवी अनुसूचित क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी समुदायों को विशेष अधिकार प्राप्त है.पेसा कानून ,विल्किंशन कानून पंचायती राज कानून या मनरेगा कानून वन अधिकार कानून में ग्रामसभा का सर्वोच्च  स्थान है। दुबिल गांव में मुंड़ा नही होने के कारण सरकारी लाभ गांव में नही पहुँच पाती थी ।लोग जाति, आवासीय जैसे महत्वपूर्ण दस्तवेज नही बना पा रहे थे ।मुंड़ा चयन से अब सभी प्रमाण पत्र आसानी से बन जायेगा।मुंड़ा का चयन के बाद चिड़िया पंचायत स्तरीय ग्रामसभा परिसद के अध्यक्ष लक्षमण सामद, सचिव, बीरू मुंड़ा, सँजीवनि बोदरा मनकी लगुड़ा देवगम , समाज सेवी बिदु चंपिया, वीरसिंह हंसदा ने नवनिर्वचित मुंड़ा सुकराम को माला अर्पण कर शुभकामनाएं दी।मौके पर मौजूद थे  राड़वा , जमकुंडिया, छोटा नागरा, सोनापि कुम्बिया, राजा बेड़ा, कसिया पेचा, जोजोगुटु बायहातु आदि गांव के मुंड़ा डाकुवा समेत धोबिल गांव के सेकड़ो महिला पुरुष मौजूद थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.