लौह अयस्क लदे जप्त ओवर लोड वाहनो को जिला परिवहन अधिकारियों ने की जाँच.आवश्यक काग़ज़ात नहीं होने पर दो वाहनो को मनोहरपुर थाना को सुपूर्द

मनोहरपुर :स्थानीय प्रशासन के द्वारा ओवरलोडिंग मामले को लेकर चिरिया माइंस के जप्त 11 लौह अयस्क लदे वाहनों की जाँच शनिवार को जिला परिवहन विभाग के द्वारा किया गया. स्थानीय प्रशासन द्वारा जप्त वाहनो को जिला खनन विभाग और जिला परिवहन विभाग को सूचित किया गया था,उक्त वाहनो का जिला परिवहन पदाधिकारी अजय तिर्की ने मनोहरपुर के सिमिरता गांव में जप्त सभी वाहनों के वज़न की पुनः मापी लिया गया.साथ ही सभी लौह अयस्क लदे  वाहनों का बारी बारी से धर्मकांटा में वजन एवं बारीकी से जांच किया गया.वहीं जाँच के दौरान एक डंफर और एक हाईवा का कागजात नहीं होने के कारण दोनो वाहनों को मनोहरपुर थाना को सुपूर्द किया गया.मौक्के पर जिला परिवहन पदाधिकारी अजय तिर्की ने बताया की ओवरलोडिंग को लेकर सभी लौह अयस्क लदे वाहनों का कांटा में वजन एवं आवश्यक कागजात की भी जांच किया गया है.जिसमें दो वाहनों का आवश्यक कागजात नहीं होने के कारण अग्रेतर कारवाई हेतू मनोहरपुर थाना में सुदूर्प किया गया है.उन्होंने कहा की ओवरलोडिंग वाहनो की जांच रिपोर्ट विभागीय उच्च अधिकारी को सौपा जाएगा.मौके पर अंचल अधिकारी रविश राज सिंह, बीडीओ जीतेंद्र कुमार पांडेय ,अंचल निरीक्षक संजय सिंह समेत वाहन मालिक मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.