मनोहरपुर,काशीपुर में दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता समापन समारोह का जीप सदस्य सह जेएमएम अध्यक्ष रंजित यादव ने किया उद्घाटन.

मनोहरपुर:युवा मित्र मंडल काशीपुर के तत्वाधान में शनिवार को मनोहरपुर स्तिथ काशीपुर मैदान में आयोजित वार्षिक समारोह सह दो दिवसीय खेल,कूद प्रतियोगिता समापन समारोह का बतौर मुख्य अतिथि जीप सदस्य सह जेएमएम अध्यक्ष रंजित यादव ने उद्घाटन किया.इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेल कूद का आयोजन हुआ.जिसने ग्रामीण क्षेत्र के युवक,युवती,बच्चें समेत महिलाओं ने भी हिस्सा लिया.वहीं खेल-कूद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि श्री यादव ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया.इस मौक्के पर उपस्तिथ लोगों को संबोधीत करते हुए श्री यादव ने कहा की ऐसे आयोजनो से ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी सौहार्द व संबंध मज़बूत होते है.साथ ही उन्होंने आयोजन समिति को इस आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाये दी.वहीं उन्होंने उपस्तिथ लोगों को भी उन्होंने नववर्ष की बधाई व शुभकामनायें दी.इस मौक्के पर आयोजन समिति के मुख्यकर्त्ता सुदर्शन नायक,चंदन तांती,देव कुमार दास,गोवर्धन नायक,नंदन गोप,देवकुमार नायक,बैजनाथ गोप,कमल किस्टो दास,रमेश नायक,प्रेम चंद बडिंग,जोगेंद्र बोदरा,समेत काफ़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.