झारखंड उड़ीसा सिमांचल क्षेत्र में जंगली हाथियों ने केला बाग़ान में मचाया उत्पात.🐘🐘

मनोहरपुर:जंगली हाथियों के झुंड ने आज झारखंड उड़ीसा सिमांचल बिश्रा तहशील अंतर्गत ज़रायक़ेला,कोपसिंगा बाज़ार के समीप केला बाग़ान में जमकर उत्पात मचाया.इस दौरान हाथियों ने रुक़मा पटेल के कई एकड़ में लगें केला बगान को रौंद डाला.जिससे क़रीब 50,से 60 की संख्या में केला पेड़ को नुक़सान पहुँचाया है.वहीं जंगली हाथियों के उत्पात से क्षेत्र के ग्रामीण किसान दहशत् में है.वहीं ग्रामीनो के मुताबिक़ जंगली हाथियों के झुंड में पाँच की संख्या में हाथी देखा गया है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार