झारखंड उड़ीसा सिमांचल क्षेत्र में जंगली हाथियों ने केला बाग़ान में मचाया उत्पात.🐘🐘

मनोहरपुर:जंगली हाथियों के झुंड ने आज झारखंड उड़ीसा सिमांचल बिश्रा तहशील अंतर्गत ज़रायक़ेला,कोपसिंगा बाज़ार के समीप केला बाग़ान में जमकर उत्पात मचाया.इस दौरान हाथियों ने रुक़मा पटेल के कई एकड़ में लगें केला बगान को रौंद डाला.जिससे क़रीब 50,से 60 की संख्या में केला पेड़ को नुक़सान पहुँचाया है.वहीं जंगली हाथियों के उत्पात से क्षेत्र के ग्रामीण किसान दहशत् में है.वहीं ग्रामीनो के मुताबिक़ जंगली हाथियों के झुंड में पाँच की संख्या में हाथी देखा गया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.