जिला पुलीस कप्तान अजय लिंडा का मनोहरपुर दौरा.

स्थानीय लोगों से वेहतर संबध एवं सामाजीक कुरीतियों,को रोकने के लिए पुलीस को दिया निदेश-एस.पी श्री लिंडा.

मनोहरपुर:प.सिंहभूम जिला पुलीस कप्तान अजय लिंडा मनोहरपुर के दौरे के क्रम में बुधवार को मनोहरपुर,आनंदपुर एवं ज़रायक़ेला थाना का औचक निरीक्षण किया.वहीं मनोहरपुर के दौरे को लेकर स्थानीय पत्रकारों को एसपी श्री लिंडा ने कहा की क्षेत्र की आम लोगों से पुलीस उनसे आपसी संबध को मज़बूत बनायें उन्होंने क्षेत्र की विधी व्यवस्था को वेहतर बनाने को लेकर सभी थाना प्रभरियो को दिशा निदेश दिया गया है.साथ ही उन्होंने थाना प्रभरियों को निदेश दिया की सामाजिक कुरीतियाँ,अंधविश्वास जैसे ड़ायन विशाही,मानव तस्करी रोकने एवं नशामुक्त समाज का निर्माण करने में थाना क्षेत्र के लोगों से परामर्श समिति की बैठक कर उन्नकी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा.साथ ही एसपी श्री लिंडा ने पत्रकारों को नक्सल प्रभावित क्षेत्र की समस्या पर कहा की नक्सली मंसूबे को नाकाम करने के लिए उनपर अंकुश लगाने एवं एलआरपी के तहत जिला पुलीस व सीआरपीएफ लगातार सर्च अभियान चला रही है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.