दाता शाह बाबा उर्स कमेटि के रंजित यादव अध्यक्ष बने.

मनोहरपुर:दाता शाह बाबा सालाना उर्स समारोह का आयोजन आगामी दिनांक 15 मार्च को होगा.आयोजन की तैयारी को लेकर सोमवार को दाता शाह बाबा मज़ार परिसर में एक बैठक भोला चौधरी की अध्यक्षता में हुई.जिसमें हर साल की भाँति इस साल भी सालाना उर्स मेला का भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया.साथ ही पिछले साल का आय ब्यय प्रस्तुत किया गया.वहीं आयोजन को सफल बनाने हेतू आयोजन समिति का गठन किया गया.जिसमें सर्वसम्मति से रंजित यादव को अध्यक्ष बनाया गया.उपाध्यक्ष अब्बास अंसारी(राजा)सचिव फ़िरोज़ खान,उप सचिव महेंद्र दास,कोषाध्यक्ष राजेश कु.राउत,सह कोषाध्यक्ष गुफ़रान खान,संरक्षक भोला चौधरी,अरुण नाग,अजहर अली,मंज़ूर खान,अकबर हवारी,मुस्तर अली अशोक सिंह,पंचदेव चौधरी एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सद्दाम खान,गोविंद दास,सरफराज खान,मो.अरमान,सुरेश कु.यादव,सावीर खान,सौरभ,राहुल यादव को बनया गया.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.