गोयलकेरा,पटनिया में बालू स्टोक़ को लेकर मेसर्स ए.एच इंटरप्रायज ने की रैयती पेड़ों की कटाई.

गोयलकेरा प्रखंड अंतर्गत पटनिया में बालू भंडारण को लेकर चक्रधरपुर के मेसर्स ए.एच इंटरप्रायज के ओनर आतिफ़ हूसैन ने रैयती पेड़ों को काट दिया है.चूँकि बिना सरकारी अनुमति से निजी हो या अन्य किसी भी रैयतो का पेड़ काटना क़ानूनी अपराध है.जबकी वहाँ पर बालू भंडारण हेतू किसी भी प्रकार का बालू घाटों का अभी तक कोई सरकारी अनुमति और ना ही टेंडर हुआ है.

शिकायत मिलने पर होगी कारवाई:-
सरकारी अनुमति के बिना पेड़ काटना क़ानूनी अपराध है.शिकायत मिलने पर निश्चित कारवाई होंगी.
सुधीर प्रकाश
अंचलाधिकारी,गोयलकेरा(प्रखंड)

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार