जरायकेला में आयोजित जनसभा में विभिन्न मांग़ो के समर्थन में समाजसेवी समशेर आलम ने मांगपत्र सौंपा.
झारखंड उड़ीसा सिमांचल क्षेत्र से सटे ज़रायक़ेला में विगत दीन आयोजित ओनलायन बीजू जनता दल जनसभा का आयोजन किया गया था.जिसमें स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं समेत विभिन्न मांग़ो के समर्थन में मंत्रीमंडल के जनप्रतिनिधियों को मांगपत्र दिया.वहीं जरायकेला क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी समशेर आलम ने ज़रायक़ेला में रेलक्रोसिंग के चलते लोगों को हो रही असुविधा के मद्देनज़र अंडरपासवे का शीघ्र निर्माण,एवं ग्रामीण सड़क पुल,पुलिया समेत विभिन्न मांग़ो के समर्थन में मांगपत्र सौंपा.इस मौक्के पर पालोधा विधायक मुकेश पाल के आप्त सचिव सरोज प्रधान,सेखर सेन,परशुराम महापात्रा,सोमनाथ राहा,(यूथ)जिला,उपाध्यक्ष कैलाश महतो,शिवनाथ क्च्छ्प, बेनुधर सिंह समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण महिलायें,पुरुष उपस्तिथ थे.