आस के बैठक में ग्रामीनो को उनके मौलिक एवं संवैधानिक अधिकारों के बारे जानकारी दी गई.


मनोहरपुर:अनन्दपुर प्रखंड अंतर्गत काकुरदा में आज आदिवासी समन्वय समिति झारखण्ड की बैठक समिति के संयोजक सुशील बारला की अध्यक्षता में हुईं.जिसमें ग्रामीनो को उनके मौलिक एवं संवैधानिक अधिकारों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी.साथ ही वनाधिकार कानून-2006,सुचना का अधिकार अधिनियम-2005,पेशा कानून,CNT.Act-1908 की जानकारी दी गयी.बैठक में आगामी दिनांक 20,मार्च को मनोहरपुर अवस्तिथ मनीपुर आम बगान में मारंग गोमके जयपाल सिंह मुण्डा की "पुण्यतिथि" को सफल बनाने की रणनीति भी बनाई गयी.इसके अलावा गाँव में पेयजल की परेशानीयों पर भी चर्चा की गयी.वहीं ग्रामीनो ने विभाग से माँग कि गयी कि तत्काल पेयजल की समस्या का निराकरण करे.बैठक को मनसिद्ध एक्का,बलदेव जाते,मर्ठिन सुरीन,यरमिया जोजो,परमोहन नायक,जीवन काडयबुरू ने भी बैठक को सम्बोधित किया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.