मनोहरपुर-पूजा पंडालो का जीप सदस्य रंजित यादव ने किया उद्घाटन.
मनोहरपुर:मनोहरपुर आनंदपुर प्रखंड में विद्यादायिनी मॉ सरस्वती देवी की पूजा अर्चना धूम धाम से हुई.इसके पूर्व बतौर मुख्य अतिथि जीप सदस्य सह जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रंज़ित यादव ने प्रखंड अंतर्गत चिरिया,नंदपुर,काशीपुर,मनीपुर स्तिथ आकर्षक पूजा पंडालों का विधिवत्त फीता काटकर पूजा का शुभारंभ किया.साथ ही उन्होंने माँ सरस्वती की पूजा अर्चनाकर क्षेत्र की समृद्धि,व शांति के लिए प्रार्थना की.वहीं पूजा को लेकर खासकर छोटे बच्च्चों में कुछ अलग ही उत्साह देखा गया.पूजा के लिए बच्चे पिछले 15 दिनों से लगे हुए थे.आज उनकी मनोकामना पूर्ण हुई.