सेल प्रबंधन स्थानीय बेरोज़गारों को काम दें,अन्यथा होगा जनआंदोलन.जेएमएम नेता-बामीया माँझी.

मनोहरपुर:रोज़गार को लेकर मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया(सेल) प्रबंधन के विरुद्ध चिरिया में विगत छः दीनो से स्थानीय बेरोज़गार संघ के सदस्य अनिश्चित क़ालीन आमरण अनशन पर बैठें हुए थे.वहीं अनशनकारियों के अनशन को ख़त्म करने को लेकर सेल प्रबंधन और ना ही स्थानीय प्रशासन ने सार्थक पहल की.जेएमएम नेता एवं पूर्व जीप सदस्य बामीया माँझी ने कहा की छटनी के नाम पर सेल व ठेका कंपनी 741 श्रमिकों को छटनी तो कर दिया है.लेकिन उसके बदले एक भी स्थानीय बेरोज़गार युवकों को काम नहीं दिया है.चिरिया(सेल) और एनएसपीएल ठेका कंपनी दोनो की मिलीभगत से वर्तमान स्थानीय 491 कार्यरत ठेका श्रमिकों को दिहाड़ी मज़दूर बनाकर उनका शोषण कर रही है.मज़दूरों के हीत में तमाम श्रमिक संगठन भी प्रबंधन के विरुद्ध ठोस क़दम नहीं उठा रही है.जिससे प्रबंधन के हौशले बुलंद है व मनमानीपूर्ण रवैये से मज़दूरों में असंतोष ब्याप्त है.श्री माँझी ने कहा की ठेका कंपनी वनपर्यावरण व वन्य जीव जंतुओं की अनदेखी कर रात में भी क्रसिंग प्लांट में काम एवं सूर्योदय से पूर्व एवं सूर्यास्त के बाद भी ट्रांसपोर्टिंग का काम करती है.जोकी नियम के विरुद्ध है.स्थानीय बेरोज़गारों व ठेका श्रमिकों के हक़ के लिए आरपार की लड़ाई लड़ने की ज़रूरत है.उन्होंने कहा स्थानीय प्रशासन के द्वारा विगत दीन ठेका कंपनी के द्वारा लौह अयस्क ओवर लोडिंग ट्रांसपोर्टिंग का गंभीर मामला सामने आया है.जोकी एक गंभीर मुद्दा एवं भारी पैमाने में सरकारी राजस्व लूट की बू आ रही है.उन्होंने हेमंत सरकार से इस संबध में जाँच कर कारवाई की मांग की है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.