छोटानागरा-श्रमिकहीत में(एजेएसएस)श्रमिक संघ ने की बैठक.

यदी सारंडा के मज़दूरों का शोषण बंद नहीं हुआ तो सेल अधिकृत ठेका कंपनी (एनएसपींएल)के विरुद्ध जनआंदोलन किया जाएगा.उक्त बातें मनोहरपुर के छोटानागरा में आयोजित बैठक में वरिष्ठ आजसू नेता एवं श्रमिक संघ के कोल्हान प्रभारी राजु शांडिल ने कही.उन्होंने कहा की मनोहरपुर अयरन ओर मायंस चिरिया(सेल)अधिकृत ठेका कंपनी(एनएसपीएल) में सारंडा अंतर्गत दुबिल,पोडंगा,हेंदेदिरी,सुक़री,गेंडूम समेत अन्य गाँवों के ग्रामीण रोड मरम्मती,मसीन में खलाशी वग़ैरह विभिन्न विभागों में क़रीब15-16 वर्षों से काम करते आ रहे है.परंतु बिना किसी सूचना से उन सभी मज़दूरों को काम से बैठा दिया गया हैं.जिससे ग्रामीण मज़दूर काफ़ी आहत है.उनके सामने भूखों मरने की समस्या उत्पन्न हो गई है.
वहीं मजदुर्रो का 15-16 वर्षों के क़ार्यकाल का पीएफ भी नहीं काटा गया है.इसके अलावा अन्य सुविधा जैसे ग्रेच्यूटी,एडब्लूए,बोनस एवं मेडिकल की सुविधा रिट्रेचमेंट वेनिफ़िट वग़ैरह भी नहीं दिया गया है.अतःअखिल झारखंड श्रमिक संघ(एजेएसएस) उक्त ठेका कंपनी (एनएसपीएल)से मांग करती है,की लगभग 150,मज़दूर जो बेरोज़गार हो गये हैं.उन्हें अविलंब काम पर वापस लिया जाय और उनके कार्यकाल के एडब्लूए,बोनस आदी का भुगतान एरियर सहीत अविलंब किया जाय.15,दीनो के भीतर यदी मज़दूरों को काम पर वापस नहीं लिया गया एवं उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया तो अखिल झारखंड श्रमिक संघ स्थानीय ग़रीब बेरोज़गार हुए ग्रामीनो के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगी.जिसकी पूर्ण रूप से ज़िम्मेदारी उक्त ठेका प्रबंधन की होंगी.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.