खनन विभाग से क्लीन चिट मिलने पर,जप्त सभी वाहन हुए रिलीज़.

मनोहरपुर:स्थानीय प्रशासन के द्वारा जप्त सभी वाहनो को खनन विभाग से क्लीन चिट मिलने पर विती देर शाम रिलीज़ कर दिया है.विदित हो की स्थानीय प्रशासन ने विगत 17 फ़रवरी को चिरिया धोबिल मायंस से मनोहरपुर सायडिंग लौह अयस्क की ट्रांसपोर्टिंग के दौरान लौह अयस्क से लदे वाहनो को ओवर लोडिंग के संदेह में जप्त किया गया था.वहीं खनन विभाग ने जप्त सभी 11 वाहनो को ओवर लोडिंग मामले को लेकर 8 दिनो से मंथन चल रहा था.जिला परिवहन विभाग के अधिकारी भी अपने स्तर से जाँच करने के उपरांत जाँच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को दिया था.जिससे खनन विभाग के द्वारा भी जाँच के बाद ओवर लोडिंग से इनकार करते हए क्लीन चिट दे दिया गया है.जिससे सप्ताह भर से उहापोह स्तिथि का पटाक्षेप हो गया है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.