सारंडा के वनग्राम बालिवा में हेल्थ कैंप का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर:सारंड़ा के सुदूरवर्ती वनग्राम बालिवा में शुक्रवार को हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया.जिसमें बच्चों,गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जाँच किया गया.साथ ही 0-5 साल के बच्चों का टीकाकरण के अलावा सर्दी,खांसी,बुखार पिड़ित ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांचकर दवाई का वितरण किया गया.वहीं गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांचकर टीकाकरण किया गया स्वस्थ शिविर में लगभग 35 महिला पुरूष सर्दी खांसी बुखार,एवं 12 बच्चों का बीसीजी का टीकाकरण और 4 गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच किया गया.मौके पर एएनएम इमारेंसिया केरकेट्टा, सिलावती देवी, एमपीडब्ल्यू ओमप्रकाश पांडेय आदि मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.