चिरिया-आदर्श श्रमिक स्वावलंबी सहकारी समिति के बेरोजगार युवकों ने अनिश्चित आमरण अनशन पर बैठे.

 मनोहरपुर:चिरिया में आदर्श श्रमिक स्वावलंबी समिति के बैनर तले बेरोजगार युवकों ने सोमवार को सेल कार्यालय के समीप अनिश्चित क़ालीन आमरण अनशन पर बैठे. बेरोजगार युवकों का कहना है की आरएमडी सेल 109 रिक्त पदों में स्थानीय युवकों को रोजगार दें.बेरोजगार युवकों का कहना है की इसे पहले विगत 24 नवंबर को भी आमरण अनशन पर बैठे थे.लेकिन जिला प्रशासन ने संगठन को भरोसा दिलाया था की आंदोलनकारियों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा.परंतु आज तक इस दिशा में जिला प्रशासन व सेल प्रबंधन ने रोजगार उपलब्ध नहीं कराया.जहां एक ओर सरकार कहती है की पलायन रोका जाए पर जिला प्रशासन भी यह रास्ता अपना रही है.विदित हो की आदर्श श्रमिक स्वावलंबी सहकारी समिति का यह तीसरा आमरण अनशन हैं.वहीं समिति ने प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री, इस्पात मंत्री समेत केंद्र, राज्य, जिला,प्रखंड के पदाधिकारियों को प्रतिलिपि सौपा है.मौके पर समिति के अध्यक्ष संतोष कचछप, आनंद तांती, पावेल होरो,किशोर लोहार,जुनुल कंडुलना, मुकेश बंदा,कनयास कचछप आदि काफी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद है.वही समिति के अध्यक्ष संतोष कच्छप ने कहा की यदी इस बार सेल के द्वारा लिखित समझौते के तहत अस्थायी (सप्लाई) में रोजगार नहीं देती है तो सभी समिति के सदस्य अनिश्चित क़ालीन आमरण अनशन पर डटे रहने का निर्णय लिया है.जिसकी जवाबदेही प्रशासन व सेल प्रबंधन की होगी.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.