राऊरकेला-रेल महाप्रबंधक स्तरीय बैठक में सांसद गीता कोड़ा ने प्रस्तावित रेल संबंधीत मांग रखा.

मनोहरपुर:एस.ई रेल प्रबंधन द्वारा 
आयोजित राऊरकेला में आज चक्रधरपुर मंडल व राॅची मंडल का संयुक्त महाप्रबंधक स्तरीय बैठक हुई.इस बैठक में  सांसद श्रीमती गीता कोड़ा उपस्तिथ थी.जिसमें रेल से संबंधीत अपने संसदीय क्षेत्र की विभिन्न समस्यायों एवं जनता के विभिन्न मांगों को बैठक में रखा.सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने सभी ट्रेनो का परिचलन पूर्व की भांति पुनः शुरू करने एवं पूर्व की भांति सभी स्टेशनों पर ठहराव,साथ ही यात्री ट्रेनों में बोगियों की बढ़ोत्तरी, चक्रधरपुर ओवरब्रिज के पास अंडरपास का निर्माण, डांगुवापोसी में ओवरब्रिज/अंडरपास निर्माण, मनोहरपुर में ओवरब्रिज/अंडरपास का निर्माण,  सभी स्टेशनों में शौचालय एवं पेयजल का व्यवस्था, हाईमास्ट लाइट व्यवस्था,  बड़ाजामदा में पश्चिम दिशा तक फुटओवर ब्रिज का निर्माण, चक्रधरपुर एवं चाईबासा में एस्कलेटर सीड़ी का निर्माण, सभी आरओबी पर फुटपाथ एवं स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, मनोहरपुर स्टेशन में दोनों ओर तक फुटओवर ब्रिज का निर्माण, डांगुवापोसी में 10 बेड अस्पताल,  चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में रेलवे कर्मचारी के भांति आमजनों का भी इलाज, गोइलकेरा सहित सभी स्टेशनों पर पूर्व की भांति ट्रेन सुविधा देने की मांग की.उन्होंने कहा की रेलवे को इस क्षेत्र से सबसे ज्यादा राजस्व मिलता है.जनता के हीत में हर सुविधा रेलवे को उपलब्ध कराना होगा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.