आनंदपुर थाना के ओमड़ा में देशी कट्टा सटाकर एक लाख रुपए की मांग कर रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार,न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल.
मनोहरपुर:वादी नैमन बूढ़ के लिखित आवेदन पर आनंदपुर थाना ओमड़ा कांड के मुख्य आरोपी 25 वर्षीय कृष्णा नाग साक़ीन काराकेल रनिया थाना,खूँटी को
आनंदपुर पुलीस ने गिरफ़्तार किया है.साथ ही उसे कांड संख्या 05/2021 दिनांक 12.2.2021 धारा 447/387 भादवी एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत आज चायबासा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.घटना का सारांश इस प्रकार है.2 फ़रवरी के शाम अभियुक्त कृष्णा नाग ओमड़ा में
वादी के क़नपट्टी पर देशी कट्टा सटाकर एक लाख रुपए की मांग किया गया था.जिस पर वादी ने अभियुक्त को अभी रुपया नहीं रहने की बात कही.वादी ने उसे 8 फ़रवरी को रुपया लेने के लिए ओमड़ा बुलाया था.अभियुक्त 10 फ़रवरी को देवेंद्र सिंह साकीन पोसोर थाना बानो सिमडेगा के रहने वाले के संग वादी के गाँव ओमड़ा बूढ़ टोला आया था.वहाँ आने पर ग्रामीनो ने दोनो से मारपीटाई कर रस्सी से बाँध कर दोनो को वहाँ रखा गया था.और पुलीस को इसके बारे सूचना दी गई.मौक्के पर वहाँ पुलीस पहूँचकर दोनो ज़ख़्मी युवकों को उपचार के लिए सीएचसी मनोहरपुर में भर्ती कराया गया.इस कांड के अनुसंधान में देवेंद्र सिंह की संलिपत्ता अब तक नहीं पाई गई है.इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त कृष्णा नाग को विधिवत गिरफ़्तार किया गया.साथ ही आज दिनांक 13 फ़रवरी,शनिवार को न्यायिक अभिरक्षा में चायबासा भेजा गया.अभियुक्त ज़ख़्मी कृष्णा नाग के फ़र्द बयान पर कांड दर्ज किया गया है.कांड अनुसंधान अंतर्गत है.