सीआरपीएफ,सी/174 अपने 82वें स्थापना दिवस पर अपने वीर शहीदों को दी श्र्धांजलि.



मनोहरपुर:प.सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित टोंटो प्रखंड के ग्राम टोंटो में सीआरपीएफ सी/174 वाहिनी के द्वारा शुक्रवार को सीआरपीएफ /174,के कमांडेंट डा.प्रेमचंद के दिशानिर्देश में के.रि.पु.बल की 82 वाँ स्थापना दिवस का आयोजन किया गया.इस अवसर पर सीआरपीएफ के अधिकारी व जवानो ने अपने वीर शहीदों के शौर्य एवं वीरता को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्र्धांजलि दी गई.इस दौरान जवानो के विच बॉलीबाल एवं क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया.वहीं सी/174 वाहिनी के.रि.पु बल के समवाय अधिकारी बलविंदर सिंह ने अपने संबोधन में केंद्रीय रिज़र्व पुलीस बल के स्वर्णिम इतिहास एवं बल की उपलब्धियों के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी.साथ ही उन्होंने 174 वीं वाहिनी के.रि.पु बल के कमांडेंट डा.प्रेमचंद की ओर से एवं अपनी तरफ़ से जवानो को बधाई व शुभकामनायें दी.इस दौरान जवानो के विच मिठाइयाँ इत्यादि का भी वितरण किया गया.इस मौक्के पर सीआरपीएफ,सी/174 के अधिकारी समेत सभी जवान मौजूद थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.