सीआरपीएफ,सी/174 अपने 82वें स्थापना दिवस पर अपने वीर शहीदों को दी श्र्धांजलि.



मनोहरपुर:प.सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित टोंटो प्रखंड के ग्राम टोंटो में सीआरपीएफ सी/174 वाहिनी के द्वारा शुक्रवार को सीआरपीएफ /174,के कमांडेंट डा.प्रेमचंद के दिशानिर्देश में के.रि.पु.बल की 82 वाँ स्थापना दिवस का आयोजन किया गया.इस अवसर पर सीआरपीएफ के अधिकारी व जवानो ने अपने वीर शहीदों के शौर्य एवं वीरता को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्र्धांजलि दी गई.इस दौरान जवानो के विच बॉलीबाल एवं क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया.वहीं सी/174 वाहिनी के.रि.पु बल के समवाय अधिकारी बलविंदर सिंह ने अपने संबोधन में केंद्रीय रिज़र्व पुलीस बल के स्वर्णिम इतिहास एवं बल की उपलब्धियों के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी.साथ ही उन्होंने 174 वीं वाहिनी के.रि.पु बल के कमांडेंट डा.प्रेमचंद की ओर से एवं अपनी तरफ़ से जवानो को बधाई व शुभकामनायें दी.इस दौरान जवानो के विच मिठाइयाँ इत्यादि का भी वितरण किया गया.इस मौक्के पर सीआरपीएफ,सी/174 के अधिकारी समेत सभी जवान मौजूद थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.