मनोहरपुर,आनंदपुर कुरमी समाज ने कुरमियों को अनुसूचित जन जाति की दर्जा देने की मांग को किया ख़ारिज,ओबीसी अंतर्गत कुर्मी एवं अन्य जाति को 27%आरक्षण देने की किया मांग.

मनोहरपुर:कुरमी समाज मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड कमेटि का कुरमियों समेत ओबीसी जाति क़ो 27%आरक्षण देने की मांग बहुत पहले से करती आ रही है.वहीं कुरमी समाज के अध्यक्ष संकीर्तन महतो एवं प्रवक़्ता कालिदास महतो ने आज मंगलवार को एक प्रेसविज्ञप्ति जारी करते हुए झारखंड विधान सभा में कुरमी जाति को अनुसूचित जन जाति में शामिल करने की मांग को एक सिरे से ख़ारिज किया है.उन दोनो का कहना है,की उक्त मांग को लेकर आज पक्ष विपक्ष दोनो साथ है.देखना यह है,की जो नेतागण आवाज़ उठा रहे हैं. वे किस विधानसभा क्षेत्र से आते है.वे क्या प.सिंहभूम की हालात से अवगत है.यहाँ कुरमी जाति,आरक्षण शून्य है.कुरमी समाज सभी ओबीसी अंतर्गत आने वाले जाति को उनके अधिकारों को लेकर अगुवाई कर रही है.साथ ही दोनो ने ही पूर्व की तरह 27%आरक्षण पुनः बहाल करने की मांग बीजेपी के सहयोगी पार्टी से भी अपील की है.ताकी सामाजिक क़ुरीति दूर कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,नशामुक्त समाज,नारी शिक्षा,आपसी रजामंदी से अंतरजातीय शादी ब्याह होने पर दोनो पक्षो को किसी भी प्रकार का आर्थिक दंड नहीं हों.साथ ही परंपरागत सामाजिक रीतिरिवाज विवाह,मृत्यु इत्यादि कार्यों को पूर्व की तरह बरक़रार रखते हुए अच्छे समाज का निर्माण करना है.जबकि 27%आरक्षण वर्तमान सरकार के घोषणा पत्र में था.इस संबध में मुख्यमंत्री,प.सिंहभूम सांसद, एवं सभी विधायकों को मांगपत्र दिया गया है.वहीं राज्य सरकार द्वारा केंद्र को अनुशंसा के लिए भेजी जा चुकी है.समाज के दोनो पदाधिकारी ने समाचार पत्रों में प्रकाशित करने वाले नेतागणो से समाजहीत में अच्छी पहल करने एवं स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके.वहीं कुरमी समाज मनोहरपुर,आनंदपुर इकाई ने सरकार से 27%आरक्षण यथाशीघ्र देने की मांग की है.नहीं तो कुरमी समाज उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.