मनोहरपुर-भाजपा द्वारा छठवाँ रक्तदान शिविर का आयोजन,53.यूनिट रक्त का हुआ संग्रह.
मनोहरपुर:प.दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में भाजपा मंडल के सौजन्य से बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में छठवाँ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें 53,यूनिट रक्त संग्रह किया गया.बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने विधिवत्त फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया.श्री गीलुवा ने उपस्तिथ लोगों को संबोधित करते हुए कहा की रक्तदान सर्वाधिक पुण्य क़ार्य है.इस महादान से ज़रूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है.उन्होंने कहा,की ज़रूरतमंद मरीज़ों को ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर जमशेदपुर,चाइबासा,व राऊरकेला जाना पड़ता है.चूँकि जमशेदपुर,चाइबासा व राऊरकेला,मनोहरपुर से सुदूर होने के कारण इलाज के दौरान पीड़ित मरीज़ों को दिक़्क़तें आती है,उन्होंने मनोहरपुर सीएचसी केंद्र में ही ब्लड बैंक की स्थापना करने की वकालत की.उन्होंने इस बावत सभीको सहयोग करने का आग्रह किया.उन्होंने आयोजन समिति,सीएचसी प्रबंधन समिति एवं रक्तदाताओं को रक्तदान आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने की सराहना की.ताकी उनके सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन सफल रहा.इस दौरान श्री गीलुवा ने रक्तदान शिविर का अवलोकन करते हुए रक्तदाताओ की हौशला अफ़्जाई की.इस मौक्के पर मनोहरपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार एवं अन्य पुलीसकर्मी भी रक्तदान में हिस्सा लिया.इस अवसर पर भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलूवा,वरिष्ठ भाजपा नेता सह अधिवक्ता अजय कुमार सिंह(जमशेदपुर)सीएचसी मनोहरपुर,प्रभारी डा.उत्प्ल मुर्मू,मुख्य आयोजनकर्त्ता सह वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रकुमार डागा,भाजपा मंडल अध्यक्ष बहनु तिर्की,संजय सिंह,अमरेश विश्वकर्मा,प्रदीप मिश्रा,शिवा बोदरा,इंद्रजीत समद,सुमित महतो,शिवमहिमा कावड़ीया संघ राऊरकेला के अध्यक्ष बसंत अग्रवाल एवं स्वास्थ्यकर्मीयों समेत स्थानीय रक्तदाताओं का सराहनीय योगदान रहा.