आनंदपुर-लाखों रुपए की वेशक़ीमती लकड़ी से लदे एलपी ट्रक व कार समेत 7 तस्कर गिरफ़्तार,10,लोगों पर प्राथमिकी दर्ज़.

मनोहरपुर: आनंदपुर थाना पोड़ाहाट वनक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुल्लू के समीप अवैध बेशक़ीमती लकड़ी से लदे 12 चक्क़ा एलपी ट्रक संख्या सीजी 04डीएम8229 और एक सफ़ेद रंग की कार संख्या जेएच01बी जे0942 समेत सात लोगों को आनंदपुर पुलिस के द्वारा गिरफ़्तार किया गया है.गुप्त सूचना पर शुक्रवार आज सुबह पुलीस टीम एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी की गई.पुलिस टीम ने देखा की पुटुंगा की ओर से एक एलपी ट्रक और एक सफ़ेद रंग की कार को गुल्लू चौक की ओर आते देखा.उक्त एलपी ट्रक को स्कोट करते हुए आगे सफ़ेद कार चल रही थी.गुल्लू चौक के समीप वहाँ पहूँचने पर पहले से घात लगाई पुलीस टीम ने दोनो गाड़ियों को रोका.वहीं पूछ ताछ के दौरान अवैध लकड़ी तस्करी का मामला पाया गया.साथ ही इस अवैध लकड़ी तस्करी में शामिल कार पर सवार चार एवं अवैध लकड़ी से लदे एलपी ट्रक पर सवार तीन लोग समेत सात लोगों को पुलीस गिरफ़्तार किया है.वहीं आनंदपुर पुलीस अग्रेतर कारवाई के लिए अवैध लकड़ी से लदे एलपी ट्रक एवं कार को जप्त कर आनंदपुर थाना परिसर में लाया गया है.साथ ही मौक्के से गिरफ़्तार सभी सात लोगों समेत दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.पुलीस अन्य तीन आरोपियों को गिरफ़्तार करने के लिए संभावित ठीकानो में छापामारी कर रही है.इस छापामारी टीम में पुलीस निरीक्षक,आनंदपुर थाना प्रभारी संतोष गुप्ता,मनोहरपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार समेत पुलीस शस्त्र बल मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.