मनोहरपुर,उर्किया में सरहूल मिलन समारोह का हुआ आयोजन

मनोहरपुर:हो समाज के द्वारा आज उर्किया में सरहूल मिलन समारोह का आयोजन किया गया.समारोह का सुभारंभ स्थानीय पाहन के द्वारा हो,परम्परानुसार पूजा पाठ कर किया गया.इस दौरान हो समाज के लोगों ने मांदल के थाप में सामूहिक नृत्य व गीतों का आनंद लिया .साथ ही हो समाज के बच्चों के द्वारा आयोजित  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा फूटवाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया.जिसमें समाज के 8 युवा टीमों ने हिस्सा लिया.इस प्रतियोगिता में एसटी क्लब ढिपा विजेता एवं पूर्ति,सूरिन क्लब उर्किया टीम उपविजेता रही.सरहूल मिलन समारोह में  आमंत्रित बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हो समाज के सचिव निमा लुगून व राजा सूरिन एवं पूर्व मुखिया व कोंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर पूर्ति उपस्तिथ थे.वहीं फूटवाल खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया.इस मौक्के पर उपस्तिथ लोगों को संबोधीत करते हुए श्री लुगून ने कहा की ऐसे आयोजनो से समाज में आपसी सौहार्द व संबंध मज़बूत होते है.उन्होंने समाज की एकता एवं संस्कृति की रक्षा पर बल दिया.साथ ही उन्होंने आयोजन समिति को इस आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाये दी.वहीं उन्होंने समाज के उपस्तिथ लोगों को भी उन्होंने नववर्ष एवं सरहूल पर्व की बधाई व  शुभकामनायें दी.इस मौक्के पर आयोजन समिति के मुख्यकर्त्ता श्यामधन पूर्ति,सुनिया पूर्ति,दीपक पूर्ति,रौशन लाल पूर्ति रतन सूरिन,सुजीत पूर्ति,सीताराम सूरिन,राकेश पूर्ति जुगल किशोर हेम्ब्रोम समेत काफ़ी संख्या में हो समाज के महिलायें,पुरुष,युवा,युवती व बच्चें उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.