मोबाइल चोर को लोगों ने किया पुलीस के हवाले.
मनोहरपुर:मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर बाज़ार से मोबाइल चोरी करने के आरोप में शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने अभिमन्नु कारवा,उर्फ़ मानू को मनोहरपुर पुलीस के हवाले किया है.वहीं मनोहरपुर पुलीस मामले को लेकर अपने स्तर पर कारवाई कर रही है.विदित हो की शुक्रवार सुबह मानू कारवा ने मनोहरपुर लायनपार के दीपक हरिजन के मोबाइल का मेमोरी कार्ड निकाल लिया.पकड़े जाने पर मानू कारवा ने दीपक हरिजन के साथ हाथापाई भी किया.इस दौरान मनोहरपुर,लायनपार निवासी शमिर दास ने भी मानू कारवा पर छः माह पूर्व उसके जियो मोबाइल चोरी कर भुवनेश्वर(उड़ीसा)भाग जाने का आरोप लगाया है.वहीं मनोहरपुर पुलीस इस बावत अपने स्तर से कारवाई कर रही है.