सीआरपीएफ ने सिविक्स एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीनो व स्कूली बच्चों को बाँटी पठन,पाठन एवं घरेलू सामग्री.

मनोहरपुर:सीआरपीएफ 
/174 कमांडेंट डा.प्रेमचंद के दिशा निर्देश पर प.सिंहभूम जिले के कोल्हान वनक्षेत्र अंतर्गत सुदूर दुर्गम व अतिसंवेदनशील टोंटो पुलिस पिकेट अवस्तिथ सीआरपीएफ कैंप परिसर में सीआरपीएफ/174 वी वाहनी के द्वारा आज दिनांक 15 मार्च दिन सोमवार को सिविक्स एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया.इस दौरान टोंटो प्रखंड अंतर्गत टोंटो पंचायत के टोंटो,लिसीमोती,बंदाबेड़ा एवं रेंगडा पंचायत के रेंगड़ाहातू,मुरूमबुरा,बुरुतवा,हरताहातू,पालीसाई,सुयम्बा के निःसहाय ग़रीब व ज़रूरतमंद ग्रामीण लोगों के विच दैनिक उपयोगी घरेलू सामग्री समेत कम्बल,रेडियो,वाटर टैंक इत्यादि का वितरण किया गया.साथ ही टोंटो के पालीसाई प्राथमिक विद्यालय के 40,स्कूली बच्चों को पठन पाठन सामग्री कापी,पैन,पेंसिल,स्कूलबेग एवं वाटर बोट्ल का वितरण किया गया.वहीं उपयोगी सामग्री पाकर ग्रामीण व स्कूली बच्चें काफ़ी ख़ुश थे.वहीं सीआरपीएफ/174वी वाहनी के द्वारा ऊपस्तिथ लोगों को नास्ते एवं जलपान की व्यवस्था भी की गई.इस मौक्के पर सींआरपीएफ/174 वाहनी के समवाय अधिकारी निरीक्षक बलविंदर सिंह ने ग्रामीनो को भरोसा दिलाते हुए कहा की सीआरपीएफ के जवान आपलोगों की हर सुख,दुखः व सेवा के लिए तत्पर है.उन्होंने ग्रामीनो से कहा की यदी किसी भी प्रकार की आपकी कोई भी  समस्या हो उसके लिए हम सभी हरसंभव आपलोगों की सहयोग के लिए साथ है.इस मौक्के पर टोंटो पंचायत के मुखिया बाबूराम लाग़ुरी,रेंगड़ा पंचायत के मुखिया प्रदीप लागुरी,मुंडा,मानकी,विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश हेम्ब्रोम,झारखंड पुलीस के सह उप निरीक्षक कृष्णा प्रसाद साहू एवं सीआरपीएफ जवान समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण व स्कूली बच्चें उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.