मनोहरपुर-अबुस्सल के द्वारा मशरूम की खेती हेतू प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन.
मनोहरपुर:आदिवासी बहुउद्देशीय उत्थान सहकारी समिति लिमिटेड,झारखण्ड के तत्वधान में ग्राम डोंगाकाटा मनोहरपुर में स्टेट को- ऑर्डिनटर जे.जे.बी तिर्की के आवासीय प्रांगण में ऑर्गैनिक मिशन ऑफ इंडिया के को-ओर्डिनेटर एवं मास्टर ट्रेनर श्री राजु बड़ाईक एवं श्री मोहित करवा ने मशरूम खेती एवं उससे जुड़े रोजगार के अवसर के विषय पर विस्तार से बताया।उन्होंने बताया कि मशरूम की खेती द्वारा महिलाओं ,ग्रामीणों एवं बेरोज़गारों के लिए बेहतर आय का साधन है। उन्होंने मशरूम के औषधीय गुण,पौष्टिकता एवं इसके जैविक खाद के निर्माण आदी विषय के बारे भी बताया।उन्होंने बताया कि महिलाएँ इसका उत्पादन एवं प्रासेसिंग द्वारा बेहतर आय कर सकती हैं। साथ ही इसके उत्पादन एवं प्रासेसिंग के द्वारा रोज़गार के नए अवसर पैदा किए जा सकते हैं,जिससे कि महिलाओं का सशक्तिकरण किया जा सके एवं पश्चिम सिंहभूम के सारण्डा क्षेत्र में कुपोषण दूर किया जा सके।वहीं स्टेट को-आर्डिनेटर श्री तिर्की ने भी अबुस्सल द्वारा किए जा रहे प्रयासों को बताया कि हम हर तरह से लोगों के उत्थान हेतु रोज़गार के नए नए अवसर पैदा करने के लिए प्रयासरत हैं।
सभा का संचालन श्री जे.जे.बी. तिर्की ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सोमनाथ होनहागा ने किया।
इस अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम अबुस्सल ज़िला अध्यक्ष श्री महेन्द्र गंझु ,श्री राजेश सुरेन ,श्री मंदरु अंगरिया, सुगड़ सलीम चेरवा , ज़ोनसन होरो ,सेजन भुईंया ,दिलबर बरजो,ज्योति होनहागा आनंदित होरो, सरोजिनी बजराय आदि समेत लगभग 70 लोग उपस्थित थे।