आनंदपुर-सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ ने लगाया हेल्थ कैंप एवं ज़रूरतमंदो को दी घरेलू सामग्री.
मनोहरपुर:प.सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित पोड़ाहाट अंतर्गत आनंदपुर प्रखंड में आज दिनांक 17मार्च दिन बुधवार को सीआरपीएफ,174/कमांडेंट डॉ. प्रेमचन्द के निर्देशानुसार केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की जी /174 वाहिनी द्वारा आनंदपुर अवस्तिथ वनविश्रामागर में सिविक ऐक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इसके अंतर्गत आनंदपुर व आस पास विभिन्न गाँवों के जरूरतमंद ग्रामीणों को रेडियो, कम्बल, वॉटर स्टोरेज टेंक, व स्कूली बच्चों को पठन पाठन सामग्री जैसे- कॉपी,किताबें,पेन,पेंसिल,स्कूलीबेग एवं कपड़ो इत्यादि का वितरण किया गया.साथ ही 174 वाहिनी के0रि0पु0 बल के चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया तथा ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया.जिसमें लगभग 300 ग्रामीनो ने इस शिविर का लाभ उठाया.वहीं पीड़ित मरीजों का स्वास्थ्य चेकअप कर उन्हें नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया.वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल जी/174वाहिनी के उपकमांडेंट विकास श्रीवास्तव उपस्थित थे.उन्होंने क्षेत्र से नक़्शल समस्या को जड़ से ख़त्म करने एवं मुख्य धारा में आने के लिए ग्रामीनो से अपील की.वहीं उन्होंने ग्रामीनो से कहा की किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होंने पर निर्भीक होकर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के समक्ष आयें ताकि जन समस्याओं का निपटारा अविलम्ब हो सके.ताकी ग्रामीणों के सुख- दुख में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल अपनी सहभागिता निभा सके.उन्होंने कहा की क्षेत्र में लगातार सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत इस प्रकार के शिविर लगाते रहेंगे,जिससे ग्रामीनो से आपसी मधुर संबंध स्थापित किया जा सकें. इस मौके पर डा.राजीव शशिकांत टोप्पो,निरीक्षक जीडी रवी दत्ता,सीआरपीएफ जवान समेत मानकी,मुंडा एवं काफ़ी संख्या में लाभुक क्षेत्र के ग्रामीण पुरूष,महिला मौजुद थे.