मनोहरपुर-सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ ने बच्चों को पठन सामग्री व ज़रूरतमंदो को दी घरेलू जनउपयोगी सामग्री.

मनोहरपुर:प.सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित सारंडा अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड में के.रि.पु.बल की 82 वाँ स्थापना दिवस पर दिनांक 17मार्च दिन बुधवार को सीआरपीएफ,174/कमांडेंट  डॉ. प्रेमचन्द के निर्देशानुसार केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की ए /174 वाहिनी द्वारा मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत रायडीह पंचायत के ग्राम रोंगो में सिविक ऐक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इसके अंतर्गत रोंगो व आस पास विभिन्न गाँवों के जरूरतमंद ग्रामीणों को रेडियो, कम्बल, वॉटर स्टोरेज टेंक, व स्कूली बच्चों को पठन पाठन सामग्री जैसे- कॉपी,किताबें,पेन,पेंसिल,स्कूलीबेग एवं कपड़ो इत्यादि का वितरण किया गया.वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल जी/174वाहिनी के उपकमांडेंट विकास श्रीवास्तव उपस्थित थे.उन्होंने आपसी भाई चारा,अमन शांति बहाल हेतू क्षेत्र से नक्सल समस्या को जड़ से समाप्त करने एवं भटके हुए नौजवानो को मुख्य धारा में जुड़ने के लिए ग्रामीनो से अपील की.साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजना में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना,नेशनल फ़ेमिलि बेनेफ़िट स्कीम,अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा इत्यादि योजनाओं के बारे ग्रामीनो को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.मौक्के पर सहायक कमांडेंट विकास श्रीवास्तव,चिकित्सा प्रभारी डा.शशिकांत टोप्पो,एसडीपीओ दाऊद कीड़ो,निरीक्षक जीडी. रविदत्त,मनोहरपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार,जोसफ़ एक्का,सीआरपीएफ जवान समेत मानकी,मुंडा व काफ़ी संख्या में ग्रामीण महिलायें,पुरुष व बच्चें उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.