मनोहरपुर-पृथक झारखंड राज्य के पुरोधा मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की पुण्य तिथि मनी.
मनोहरपुर:आदिवासी समन्वय समिति झारखण्ड के तत्वावधान में शनिवार को मनोहरपुर अवस्तिथ मनीपुर आमबगान में जयपाल सिंह मुण्डा की पुण्यतिथि मनाई गई।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जयन्त जयपाल सिंह मुण्डा ने कहा कि आदिवासियों का जमीन बचेगा तभी आदिवासी बचेगा!आदिवासी समाज को जल-जंगल-जमीन बचाने के लिये पुन:एकजुट होकर आन्दोलन करना ही होगा।आदिवासीयों के लिये जमीन बचाने के लिये सीएनटी,एसपीटी एक्ट होने के बाद भी उनसे जमीन छीनता जा रहा है।उन्होनें कहा कि जब तक आदिवासी समाज राजनीतिक-समाजिक रूप से जागरूक नहीं होगा तब तक उनसे जमीन छीनता रहेगा।चिन्ता का विषय है,कि मरंग गोमके जयपाल सिंह मुण्डा आदिवासियों के लिये जो किया उसको संरक्षित करना होगा। इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा।वही पुण्य तिथि कार्यक्रम शुरू करने के पूर्व मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके पुत्र जयंत जयपाल सिंह मुंडा एवं उनके प्रपौत्र शिवराज जयपाल सिंह मुंडा ने श्र्धांजलि अर्पित किया.इस मौक्के पर संयोजक सुशील बारला ने कहा कि आदिवासियों के स्वाशासन व्यवस्था एवं ग्राम-सभा को सशक्त करके ही जयपाल सिंह मुण्डा की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। समाज में संवैधानिक अधिकारों को प्रति जागरूकता लाकर ही लड़ाई को जीता जा सकता है! जल-जंगल-जमीन का नारा लगाने से अधिकार मिलने वाला नहीं है इसके लिये समाज को अपना कर्तव्य का पालन करना होगा।अजादी के 72 वर्ष होने के बाद भी हमें अपने अधिकारों को लिए लड़ना पड़ रहा है!बंधना उराँव ने कहा कि झारखण्ड हमलोंगो ने लड़के लिया है। बावजूद आन्दोलनकारी हासिए पर खड़ा है उनको सम्मान मिलना ही चाहिए।चंदन बर्जो ने कहा कि गुदड़ी में प्रखण्ड मुख्यालय तो बन गया लेकिन मौलिक सुविधाओं से ग्रामीण वंचित हैं।गुदडी के साथ अब विकास नहीं होगा तो कब होगा।कार्यक्रम को जयन्त जयपाल सिंह मुण्डा के पुत्र शिवराज जयन्त जयपाल सिंह मुण्डा,मुखिया हल्यानी जाते,शंभुधर नायक,गुरवारी मुण्डारी, विश्वाजीत समद,अल्बट मुण्डा,सोमा लोमगा बेनेडिक्ट लुगुन ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम में सोहराई लोमगा,बलदेव जाते,गंगाराम होनहाग़ा,निकल लोमगा सहित हजारों की संख्या में गुदड़ी,अनन्दपुर,गोईलकेरा, मनोहरपुर,नोवामुण्डी प्रखण्ड से स्त्री-पुरूष उपस्थित रहे।