मनोहरपुर-जल संचयन व संरक्षण हेतू ग्रामीनो व प्रखंड कर्मीयों ने ली शपथ.
:मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय समेत प्रखंड के विभिन्न पंचायत भवनों में सोमवार को राष्ट्रीय जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण व जल संचयन पर चर्चा व शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर प्रखंड एवं अंचल कर्मीयों व ग्रामीनो ने जल संचयन का संकल्प लिया.साथ ही लोगों से जल की मह्ता,जल संचयन एवं इसके दुरुपयोग नहीं करने के बारे जागरूक करने की बात कही.इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक कविता कुमारी, नाजीर बंसत लागुरी, राजस्व कर्मचारी मोहित पांडेय,अवधेश यादव,स्वप्न मोहंती समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.