टोंटो-सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ ने हेल्थ कैम्प लगाकर ग़्रामीनो का किया स्वास्थ्य जाँच.
मनोहरपुर:प.सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित कोल्हान वनक्षेत्र अंतर्गत टोंटो प्रखंड के टोंटो पुलीस पिकेट परिसर में सीआरपीएफ /174 वीं वाहिनी के कमांडेंट डा.प्रेमचंद के दिशा निर्देश पर सिविक्स एक्सन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ,सी/174 के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें टोंटो एवं रेंगडा पंचायत के 250 ग्रामीनो का स्वास्थ्य जाँच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया.साथ ही ग्रामीनो को मौसमी बीमारियों एवं बढ़ते कोरोना महामारी के रोकथाम के बारे जागरुक किया गया.वहीं इस कार्यक्रम में उपस्तिथ ग्रामीनो को संबोधीत करते हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल/174 सी,वाहिनी के समवाय अधिकारी निरीक्षक बलविंदर सिंह ने कहा कि सीआरपीएफ आपके सुख दुख में हर वक़्त साथ है.साथ ही ग्रामीनो से किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होंने पर निर्भीक होकर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के समक्ष आयें ताकि जन समस्याओं का निपटारा अविलम्ब हो सके.ताकी ग्रामीणों के सुख- दुख में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल अपनी सहभागिता निभा सके.उन्होंने कहा की क्षेत्र में लगातार सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत इस प्रकार के शिविर लगाते रहेंगे,जिससे ग्रामीनो से आपसी मधुर संबंध स्थापित किया जा सकें. इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डा.राजीव शशिकांत टोप्पो,झारखंड पुलीस के सहा.उप.निरीक्षक कृष्णा प्रसाद साहू,सीआरपीएफ सी/ 174 वाहिनी के समवाय अधिकारी निरीक्षक बलविंदर सिंह,सीआरपीएफ जवान टोंटो मुखिया बाबूराम लागूरी,रेंगड़ा मुखिया प्रदीप लागूरी,प्रोजेक्ट स्कूल टोंटो(पालीसाई)एचएम चोक़रो सूंडी,मानकी,मुंडा समेत काफ़ी संख्या में लाभुक क्षेत्र के ग्रामीण पुरूष,महिला मौजुद थे. इस अवसर पर समवाय अधिकारी निरीक्षक बलविंदर सिंह एवं जवानो ने उपस्तिथ लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया.