मनोहरपुर-पेय जलापूर्ति बाधित.उपभोक्ताओं ने डीसी से लगाई गुहार.

मनोहरपुर.पीएचडी विभाग का मोटर जल जाने आज से मनोहरपुर में जलापूर्ति पुरी तरह ठप्प हो गया है.वहीं मनोहरपुर के उपभोक्ताओं ने विभाग से त्वरित कारवाई करते हुए एक दो दीन के भीतर ही पेय जलापूर्ति शुरू  करने का आग्रह किया है.मालूम हो की विभाग के पास दो मोटर है.उसमें एक मोटर जल गया है.वहीं दूसरे मोटर को चालू किया गया परंतु वह मोटर भी काम नही कर रहा है.जबकि विभाग के द्वारा इसे रिपेयर कराया गया था.वहीं बढ़ती गर्मी के दौरान पेयजलापूर्ति का बाधित होना विकट समस्या उत्पन हो गया है.जबक़ी इधर होली का त्योहार भी नज़दीक है.विभाग इस समस्या से निपटने में किसी भी प्रकार की कार्यवाई नही की है.अतःबाध्य होकर उपभोक्ताओं ने उपायुक्त महोदय से गुहार लगाई है.ताकी जल्द से जल्द उक्त मोटर की मरम्मती कर जलापूर्ति सुचारू रूप से शुरू किया जा सकें.साथ ही उपभोक्ताओं ने उक्त वाटर प्लांट को दुरुस्त करने के लिए निरीक्षण करने का भी आग्रह किया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील