मनोहरपुर-होली,सवेवरात व सरहूल पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक.
मनोहरपुर:मनोहरपुर थाना परिसर में शुक्रवार को एसडीपीओ दाऊद कीड़ो की अध्यक्षता में होलीपर्व,सवेवरात एवं सरहूल त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन हुई. जिसमें होली पर्व,सवेवरात एवं सरहूल का त्योहार कोरोना के मद्देनज़र सोशल डिस्टेनसंन का पालन करते हुए आपसी भाई चारे व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर चर्चा हुई.वहीं बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ श्री कीड़ो ने सरकारी दिशा निर्देशो का पालन करते हुए होली,सवेवरात एवं सरहुल पर्व को आपसी भाईचारे तथा सामाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ मनाने हेतू लोगों से अपील की.उन्होंने दिनांक 29 एवं 30 मार्च को दोनो समुदायों के लोगों से अपने धार्मिक़ प्रतिष्ठानो में रात्रि में अपने स्तर से दो लोगों को नियुक्त करने का निर्देश दिया गया.साथ ही पुलीसकर्मीयों को इस दौरान विशेष कर नशेड़ियो व हुड़दंगियो पर कड़ी नज़र रखने का निर्देश दिया,ताकी विधी व्यवस्था में किसी भी प्रकार का ब्यावधान उत्पन न हों.इस बारे में विस्तृत चर्चा की गई.बैठक में मुख्य रूप से मनोहरपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार,चिकित्सा प्रभारी डा.उत्पल मुर्मू,शांति समिति के सदस्य के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रकुमार डागा, जीप सदस्य रंजीत यादव,संतोष महतो,शकलदीप यादव,लल्लू बाबू,मुखिया बहनु तिर्की,हल्यानी जाते,उपप्रमुख भीमसेन तिग्गा,बोदे ख़लखो,अवणेश गुप्ता,किशोर डागा,मो.मुख़्तार हुसैन,अजहर अली समेत अन्य पुलीस अधिकारी व पुलीसकर्मी उपस्तिथ थे.